क्या वापसी कर पाएंगे शाहरूख?

क्या वापसी कर पाएंगे शाहरूख?

बॉक्स ऑफिस पर जब से शाहरूख खान की पिछली फिल्म जीरो असफल साबित हुई, तब से लेकर अब तक काफी लंबा समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक उन्होंने नई फिल्म साईन नहीं की है, जिससे उनके फैन में इस बात की उत्सुकता एवं बेचैनी है की किंग खान आखिरकार क्यों जीरो के असफल होने को दिल पर लगा बैठे हैं। किसी समय बॉक्स ऑफिस के शहंशाह रहे शाहरूख खान की पिछली करीब आधा दर्जन फिल्मों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। जीरो के असफल होने के बाद शाहरूख ने थोड़ा बे्रक लिया है और उन्होंने आत्ममंथन भी किया है कि आखिर उनसे गलती कहां हो रही है। निश्चित तौर पर यह बात तो साफ है कि उनकी एक्टिंग स्किल पर किसी को कोई भी शक नहीं है और आज भी वे ऐसे हीरों है, जिनकी फिल्मों की लोग बेचेनी से इतंजार करते हैं। उनके फैंस में इस बात को लेकर टीस साफ नजर आ रही है कि आखिरकार वो नई फिल्म क्यों नहीं साईन कर रहे हैं। फिल्मों को सफल या असफल होना सिर्फ एक कलाकार के हाथ में नहीं होता है। बेशक पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों ब्लॉक बस्टर साबित न हुई हों, लेकिन उन्होंने प्रयोग भी तो बहुत किए हैं। चाहे जीरों की बात हो या फिर फैन की या फिर रईस की। शाहरूख खान के फैंस कह रहे हैं कि उन्हें इतना सीरियस नहीं लेना चाहिए सिर्फ एक फिल्म के असफल होने से और उन्हें फिल्में करनी चाहिए। किसी भी फिल्म को करने से पहले आप यह निर्धारित नहीं कर सकते की यह सफल ही होगी। शाहरूख कहीं न कहीं अपने स्टारडम को लेकर चिंतित है और उनका चिंतित होना वाजिब भी है, क्योंकि बहुत ही मेहनत से उन्होंने अपने दम पर इसे बनाया हैं। वे जानते हैं कि एक बड़ी हिट फिल्म उनको फिर से बुलंदियों तक पहुंचा सकती  हैं और यही कारण है कि अबकी बार वे बहुत ही सोच-समझकर और समय लेकर फैसला लेना चाहते हैं। शाहरूख का आत्ममंथन और फिल्मों के चुनाव में उनका ताजा नजरिया देखने वाला होगा की क्या वे धमाकेदार वापसी कर पाते हैं या फिर राजेश खान की तरह स्टारडम के बोझ तले दबकर गुमनामी में खो जाते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog