न्यूजपेपर में लिखा है उद्धव सीएम बनेंगे , टीवी में आ रहा है फडनवीस सीएम बन चुके हैं।

कहतें है राजनीति में स्थितियां पल-पल बदलती रहती हैं और यह बात एक बार फिर सही साबित दिखी जब आज सुबह टीवी में अचानक से खबरें आनी शुरू हो गई की देवेन्द्र फडनवीस महाराष्ट्र के सीएम बन चुके हैं और उन्होंने शपथ भी ले ली ही है। आज के सभी प्रमुख अखबारों में मुख्य हैडलाईन है की महाराष्ट्र में अगली सरकार शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस गठबंधन की बनने जा रही है और उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे। पिछले एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच कल कयास लगाए जा रहे थे कि उद्धव ठाकरे के नाम पर कांग्रेस व एनसीपी में सहमती बन गई और वे शिवसेना के पहले सीएम बनने जा रहे हैं, लेकिन हमेशा की तरह एक बार फिर भाजपा ने चौंकाते हुए पासा पलट दिया और देवेन्द्र फडनवीस को सीएम पद की शपथ दिला दी। हालांकि दावा तो ये भी किया जा रहा है कि उनके पास बहुमत नहीं है और एनसीपी के सभी विधायक उनके समर्थन में नहीं है, लेकिन यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा की क्या देवेन्द्र फडनवीस बहुमत साबित करने में सफल हो पाते हैं या नहीं, लेकिन उन्होंने दोबारा से सीएम पद की शपथ लेकर शिवसेना के उन सभी मंसूबों पर पानी फेर दिया है, जिसमें वह महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज होने का सपना संजोए हुए थी। असल में शिवसेना कांग्रेस व एनसीपी को अपने साथ लाने में विफल रही और बहुत ज्यादा समय बीत गया। कांग्रेस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है, क्योंकि कट्टरवादी सोच वाली शिवसेना के साथ जाने से कहीं न कहीं कांग्रेस को भविष्य मे सियासी नुकसान होने की संभावना नजर आ रही थी और यही कारण रहा की कांग्रेस ने शिवसेना के साथ सीधे बात करने की बजाय एनसीपी प्रमुख शरद पवार को ही आगे रखा, लेकिन शरद पवार भी राज्य में गैर भाजपा सरकार के गठन में नाकामयाब रहे और अब उनकी स्वयं की पार्टी में ही फूट की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

Comments

Popular posts from this blog